Driving licence कैसे बनाएं? ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं- इस बारे में हम आपको विस्तार से और आसान भाषा में बताएंगे | Driving Licence ऑनलाइन अप्लाई और ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में आप पढ़ सकते हैं |
वैसे तो वाहन को चलाने के लिए Driving Licence जरूरी ही होता है, लेकिन अब बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाने पर जुर्माना राशि बढ़ा दी गई है इसीलिए अब सभी लोग driving licence बनवाना चाहते हैं |
Online Driving license Kaise Banaye?
कुछ समय पहले Driving Licence बनाने के लिए हमें RTO Office जाना ही होता था, लेकिन अब बढ़ती Technology के कारण धीरे-धीरे सभी कार्य Online ही होने शुरू हो गए हैं | इसलिए आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस (Online Driving License) बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम Driving Licence बनवाने के लिए पात्रता जान लेते हैं |
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पात्रता/Eligibility
- Driving Licence बनाने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए |
- जिसकी उम्र 18 वर्षों से ज्यादा होनी चाहिए |
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए उनके माता-पिता की सहमति भी अनिवार्य है |
How to Apply For Driving License Online in Hindi- ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं?
वाहन चलाने के लिए तो Driving Licence अनिवार्य है ही लेकिन वाहन चलाने का अभ्यास करने हेतु लर्निंग लाइसेंस (learning Driving Licence) जरूरी होता है | इसलिए ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए पहले लर्निंग लाइसेंस बनता है |
Also read –2022 में कौन सा मोबाइल खरीदे? Best Mobile in 2022
दरअसल पहले Driving Licence बनवाने के लिए RTO Office के चक्कर काटने होते थे, व दलालों को भी पैसे खिलाने पडते थे | इसलिए अब सरकार ने इस सुविधा को Online कर दिया है | आप घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई (Online Driving License Apply) कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपके पास कुछ जरूरी Documents का होना आवश्यक है |
Driving licence के लिए कौन-कौन से Documents जरूरी हैं?
Driving licence बनवाने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है-
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड या
- बिजली का बिल
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 10वीं या 12वीं की मार्कशीट

Driving licence online apply- ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन फार्म |
Step: 1 – सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें!
Step: 2 – अब होम पेज पर अपने स्टेट को सिलेक्ट करें |
Step: 3 – यहां पर अब online apply के option पर क्लिक करें |
Step: 4 – न्यू पेज पर यहां New Driving Licence के लिंक पर क्लिक करें |
Step: 5 – अब आपके सामने Online Form ओपन हो जाएगा, मांगी हुई सभी जानकारी भरकर सबमिट कर दें |
Step: 6 – अब आपको एक नंबर मिलेगा उसे नोट कर लें |
Also read – Starlink क्या है? Starlink Internet कैसें Use करें?
Driving Licence का ऑनलाइन आवेदन पूरा होने के बाद क्या करें?
ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने के बाद आपको फिजिकल ड्राइविंग टेस्ट देना होगा, यानी आपने टू व्हीलर या फोर व्हीलर वाहन चलाना आता है या नहीं, इसका Test देना होगा |
Driving टेस्ट देने के लिए आपको RTO Office जाना होगा, वहां पर आपको एक अधिकारी वाहन चलाने के लिए कहेगा और आपकी वाहन driving टेस्टिंग नोट करेगा, अगर आप सही ढंग से वाहन चलाते हैं तो आपके ड्राइविंग लाइसेंस को अप्रूव कर दिया जाएगा | उसके बाद आपको आपका ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा |
अंतिम शब्द
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है की किस प्रकार से घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं, how to apply driving licence in Hindi, ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं, ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं, driving licence in Hindi.
Also read – Facebook group में Mamber कैसें बढायें?
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज, learning driving licence kaise banaye, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्रता, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया, तो उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा |