IPL का टिकट कैसे बुक करें? IPL ka tickets kaise book karen

IPL का टिकट कैसे बुक करें? IPL ka tickets kaise book karen – अगर आप IPL देखने का मन बना चुके हैं और इस बात को लेकर परेशान है कि आखिरकार आईपीएल का टिकट कैसे बुक करें? तो मैं आपको बता दूं कि आप आईपीएल का टिकट दो प्रकार से बुक कर सकते हैं | पहला ऑनलाइन तरीके से, दूसरा ऑफलाइन तरीके से |

आईपीएल (IPL) का टिकट कैसें बुक करें? How to book IPL tickets

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि किस प्रकार से आप आईपीएल IPL का टिकट बुक कर सकते हैं?

आईपीएल IPL का टिकट 2 तरीकों से बुक होता है?

पहला – ऑनलाइन

Online IPL का टिकट बुक करने के लिए आपको google मे Search करना होगा Paytm, Events Now, BookMyShow या Insider इत्यादि किसी भी एक वेबसाइट पर विजिट करके आप इन Website से ऑनलाइन आईपीएल Online IPL का टिकट बुक कर सकते हैं |

दूसरा – ऑफलाइन

Offline IPL (ऑफलाइन आईपीएल) का टिकट बुक करने के लिए आपको ( स्टेडियम में आईपीएल देखने के लिए जाएंगे तभी आपको ) काउंटर पर आईपीएल IPL का टिकट मिल जाएगा, जिस पर आपके बैठने की सीट संख्या भी दर्ज होगी |

IPL का टिकट Online कौन सी Website से खरीदें?

ऑनलाइन IPL का टिकट खरीदने के लिए आप Events Now, Paytm, BookMyShow, Insider, TicketGenie, इत्यादि इनमें से कोई भी एक वेबसाइट पर Visit करके अपना आईपीएल IPL देखने का टिकट Book कर सकते हैं |

SKY RAJASTHAN IPL
HOW TO BOOK IPL TICKETS IN HINDI

IPL Tickets की कीमत कितनी होती है?

IPL आईपीएल के टिकट्स की कीमत कोई Fix तो हुई नहीं होती है, लेकिन अनुमान तौर पर आईपीएल IPL के टिकट की कीमत ₹800 से लेकर 15000 या उससे अधिक भी हो सकती है | यह डिपेंड करता है कि कौन-कौन सी टीम के बीच मैच हो रहा है | क्योंकि जिस भी टीम के बीच ज्यादा पॉपुलरिटी होती है, उस टीम का अगर मैच हो रहा हो तो टिकट की प्राइस इंक्रीज हो जाती है | जैसे – मुंबई, चेन्नई , बेंगलुरु |

आईपीएल IPL टिकट कैंसिल कैसे करें?

अगर आपने Online तरीके से आईपीएल IPL का टिकट बुक किया है, तो आप उसे आईपीएल मैच शुरू होने से 3 घंटे पहले ऑनलाइन माध्यम से कैंसिल कर सकते हैं |

लेकिन यदि आपने ऑफलाइन Offline तरीके से टिकट बुक किया है तो, आप उसे किसी भी हालत में कैंसिल नहीं कर सकते, क्योंकि ऑफलाइन लिया हुआ आईपीएल का टिकट कैंसिल करने का कोई विकल्प ही नहीं है | लेकिन आप चाहे तो वह टिकट किसी और को बेच सकते हैं | India’s top 10 fashion startups

IPL का टिकट खरीदने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?

आईपीएल मैच का टिकट खरीदने के लिए आयु सीमा कम से कम 3 वर्ष है | कम से कम 3 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग ही आईपीएल का टिकट खरीद सकते हैं | जबकि कम आयु वाले बच्चे का किसी बड़े लोगों के साथ आना अनिवार्य है |

अंतिम शब्द 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना है कि किस प्रकार से हम IPL का tickets बुक कर सकते हैं? ऑनलाइन आईपीएल Online IPL का टिकट कैसे बुक करें? ऑफलाइन आईपीएल Offline IPL का टिकट कैसे बुक करें? आईपीएल का टिकट बुक करने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?

कल्याण मटका क्या है? कल्याण मटका कैसे खेलते हैं? Kalyan Satta Matka

क्या आईपीएल का टिकट कैंसिल कर सकते हैं? IPL का टिकट ticket कैसे cancelle करें? आईपीएल का टिकट कौन सी वेबसाइट से खरीदें? IPL के टिकट की कीमत कितनी है? आईपीएल के टिकट बुक करने के कौन-कौन से तरीके हैं? इत्यादि |

आईपीएल मैच देखने के लिए टिकट बुक करने से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर हमने इस आर्टिकल में बहुत ही आसान और सरल भाषा में दिया है | उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा | धन्यवाद

Leave a Comment