मसाला चाय पीने के फायदे क्या है? Benefits of Masala Tea

मसाला चाय पीने के फायदे– चाय की चुस्कियां के साथ ही लोग अपने दिन की शुरुआत करते हैं, जिससे वह अपने आपको तरो-ताजा महसूस करते हैं और दिनभर शरीर में स्फूर्ति और ताजगी रहते हैं | इसीलिए लोग सुबह की शुरुआत चाय के साथ ही करते हैं |

कुछ लोग दूध वाली चाय की बजाए- मसाला चाय भी पीते हैं, जिससे उन्हें अनेक फायदे होते हैं | तो आइए जानते हैं कि मसाला वाली चाय क्या होती हैं? यानी मसाला चाय क्या है? मसालो वाली चाय में मौजूद पोषक तत्व, मसाला चाय पीने के फायदे.

यह भी पढ़े- कॉफी पीने से क्या-क्या फायदे होते हैं? कॉफी के फायदे

मसाला चाय क्या होती है?

“मसाला चाय या फिर मसाला वाली चाय” नाम से ही पता चलता है, कि यह मसालों से बनी चाय होती हैं | मसाले वही होते हैं जो हमारे रसोई में उपयोग किए जाते हैं |

मसाले वाली चाय में लांग, काली मिर्च, इलायची, दालचीनी, अदरक और शॉफ इत्यादि मसालें डालें जाते हैं | घरेलू मसालों को चाय के साथ उबाला जाता है और इसी वजह से इसे मसाला वाली चाय कहते हैं | चाय में मसाला डालने से चाय का स्वाद और भी अधिक बढ़ जाता है, इसीलिए लोग मसाले वाली चाय को चुस्कियां लगा-लगा कर पीते हैं |

Also read – गर्म पानी पीने के क्या फायदे है? Benefits of Worm Water in Hindi

मसाला वाली चाय में कौन कौन से मसाले होते हैं?

मसाला वाली चाय में कौन-कौन से मसाले डाले जाते हैं? इसके जवाब में आप नीचे दिए हुए मसालों के नाम पढ़ सकते हैं |

काली मिर्च, लोंग, इलाइची, अदरक, तुलसी के पत्ते, साँफ, दालचीनी, इत्यादि नियमित रूप से घरेलू रसोई में उपयोग किए जाने वाले मसाले, चाय में डालकर चाय बनाते हैं | जिससे चाय का स्वाद और भी अधिक बढ़ जाता है | इन मसालों में मौजूद पोषक तत्वों से शरीर को अनेक फायदे भी मिलते हैं | तो आइए जानते हैं मसाला वाली चाय से कौन-कौन से फायदे होते हैं?

मसाला चाय पीने के फायदे क्या है? Benefits of Masala Tea | skyrajasthan.com
मसाला चाय पीने के फायदे क्या है? Benefits of Masala Tea

मसाला चाय पीने के क्या-क्या फायदे हैं?

अगर आपने पहले कभी मसाला वाली चाय नहीं पी है, तो आपको मसाला चाय पीने से पहले- मसाला चाय पीने के क्या-क्या फायदे होते हैं? इस विषय में जरूर जान लें –

1. पाचन में सहायक

मसाला चाय पीने से शरीर में पाचन तंत्र मजबूत होता है | मसालों में पाए जाने वाले औषधीय गुण शरीर के पाचन स्वास्थ्य को बनाए रखता है |

2. डायबिटीज नियंत्रित

डायबिटीज वाले मरीजों को मसाला चाय का उपयोग जरूर करना चाहिए, क्योंकि मसाला चाय में “थियाफ्लेविंस नामक तत्व” पाया जाता है , जो डायबिटीज रोगियों के लिए काफी लाभदायक होता है | इसके अलावा मसाला वाली चाय में “एंटी डायबिटीज” गुण पाए जाते हैं , जो शरीर के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होते हैं |

यह भी पढ़े- गरम खाना खाने के फायदे क्या है?

3. सर्दी मे राहत

सर्दी के समय होने वाली समस्या से रात पाने के लिए मसाला वाली चाय काफी फायदेमंद मानी जाती है. क्योंकि यह सर्दी के समय गले में खराश को ख़त्म करता है | सर्दी-जुकाम की समस्या सर्दी के मौसम में आम बात है और इसके लिए मसाला से बनी चाय जरूर पीनी चाहिए, जिससे सर्दी-जुकाम मे राहत मिलती है |

4. कैंसर को कम करें |

मसाला वाली चाय में दालचीनी, अदरक और तुलसी व इलायची जैसे मसाले उपयोग में ले जाते हैं | इन मसालों में पाए जाने वाले पोषक तत्व की वजह से कैंसर के ट्यूमर के गुण कम हो जाते हैं | इसीलिए हर प्रकार के कैंसर रोगियों को मसाला वाली चाय जरूर करनी चाहिए |

5. ऊर्जा प्रदान करें |

मसाला वाली चाय में अदरक और काली मिर्च का भी उपयोग होता है, जो कि शरीर में ऊर्जा प्रदान करता है | इसीलिए अधिकांश लोग मसाला वाली चाय का प्रयोग करते हैं |

6. सूजन की समस्यादूर करें |

शरीर में अगर किसी भी हिस्से में सूजन की समस्या है तो उसे दूर करने के लिए आपको मसाला चाय जरूर पीनी चाहिए | क्योंकि दालचीनी, लोंग, अदरक, काली मिर्च और इलाइची जैसे- घरेलू मसालों में anti inflammatory पोषक तत्व पाया जाता है, जो मांसपेशियों और जोड़ों में होने वाली सूजन को कम करता है |

Also read – ठंडा पानी पीने के फायदे और नुकसान – ठंडा पानी पीने से कौन-कौन से फायदे और नुकसान होते है?

7. वजन नियंत्रण में सहायक

मसाले वाली चाय मोटापा के लिए फायदेमंद है | मसाला वाली चाय में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की वजह से शरीर में मोटापा कम होता है और वजन नियंत्रण रहता है |

मसाला चाय में कौन-कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं?

“मसाला चाय में पोषक तत्व” मसाला वाली चाय में पाए जाने वाले पोषक तत्व के नाम निम्नलिखित हैं |

कैल्शियम 455g

प्रोटीन 9.09g

फैट 11.36g

कार्बोहाइड्रेट 77.27g

शुगर 59.09g

मिनरल कैल्शियम 91mg

आयरन 1.64mg

सोडियम 250mg

सैचुरेटेड 9.09g

अंतिम शब्द

इस लेख में हमने जाना- मसाला चाय क्या है, मसाला वाली चाय क्या होती है, मसाला चाय कैसे बनती है, मसाला चाय में कौन-कौन से मसाले होते हैं, यानी मसाला वाली चाय में कौन-कौन से मसाले डाले जाते हैं, मसाला चाय के फायदे, यानी मसाला वाली चाय पीने के कौन-कौन से फायदे होते हैं, मसाला चाय में पाए जाने वाले पोषक तत्व, यानी मसाले वाली चाय में कौन-कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं |

Also read – घर पर बॉडी कैसे बनाएं? Body Kaise Banaye?

मसाला चाय के बारे में संपूर्ण जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में बताइए और उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आएगी | इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें |

नमस्कार SkyRajasthan.com पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है. मेरा नाम माही बन्ना है. मैं जोधपुर राजस्थान का रहने वाला हूं. मुझे राजस्थान की संस्कृति, सभ्यता एवं मारवाड़ से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी साझा करने में काफी रुचि है. मैं पिछले 5+ वर्षों से Article Writing कर रहा हूं. यहां पर मैं राजस्थान से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश कर रहा हूं।

Leave a Comment