Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online Download कैसें करें? – राजस्थान बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट को राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं |
इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें, राजस्थान बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड, how to download Rajasthan board duplicate marksit online in hindi.
Also read – राजस्थान जाति प्रमाण-पत्र कैसें बनायें? Jati Praman Patra Form
राजस्थान बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें?
राजस्थान बोर्ड 8वीं, 10वीं और 12वीं की डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन घर पर मंगा सकते हैं, तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे – How To Get RBSE Duplicate Marksheet in Hindi, राजस्थान बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें, Rajasthan Board Duplicate Marksheet Download in Hindi, राजस्थान बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड, RBSE Duplicate Marksheet Online Download, राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट, RBSE Duplicate Marksheet Online Download in Hindi.
यह भी पढ़े- राजस्थान वोटर लिस्ट – Rajasthan Voter List , मतदाता सूची

Rajasthan Board Duplicate Marksheet
अगर आपकी 8वीं, 10वीं या 12वीं क्लास की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा प्राप्त ओरिजिनल Marksheet कहीं पर खो गई है, फट गई है या किसी अन्य कारण से वह आपके काम नहीं आ रही है, और आपको किसी भी फॉर्म या जरूरी कार्य हेतु आपको वह मार्कशीट चाहिए, तो आप बहुत ही आसानी से डुप्लीकेट मार्कशीट Duplicate Marksit प्राप्त कर सकते हैं |
Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online Download कैसें करें?
कुछ वर्षों पहले इस प्रकार की परिस्थिति में डुप्लीकेट मार्कशीट मंगवाने के लिए “राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर” (Rajasthan Board Secondary Education Ajmer) से डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने में काफी ज्यादा समय लग जाता था , लेकिन अब ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है |
आप कुछ ही सेकंड में ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से डुप्लीकेट मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं | तो आज हम आपको “राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट डाउनलोड” करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों के बारे में बताएंगे |
यह भी पढ़े- राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसें बनायें? Shramik Card Online Apply
How to download duplicate Marksheet
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल मे “rajeduboard” सर्च करना होगा | उसके बाद आपके सामने राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी, यहां पर आप कुछ ही स्टेप में अपने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे |
Also read – राजस्थान राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े? New Member Add

Rajasthan Board Duplicate Marksheet Download Kaise Karen.
1 Step – वेबसाइट पर visit करने के बाद आपके सामने online documents fee deposit portal का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें |
2 Step – अब आपके सामने एक नया Page ओपन होगा, यहां पर आप अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, विलेज नेम, रोल नंबर इत्यादि- सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भर के Save कर दे |
3 Step – अब इस पेज पर आपको पेमेंट का सेक्शन दिखाई देगा, यहां पर आपको ₹300 डुप्लीकेट मार्कशीट Duplicate Marksit प्राप्त करने के लिए Pay करने होंगे |
4 Step – इस पेज पर आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए सभी Online Payment Method दिखाई देंगे, आप जिस भी तरीके से ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं उस माध्यम से कर सकते हैं |
जैसे- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, पेटीएम, फोन पे, Google Pay इत्यादि | अपना Payment method सेलेक्ट करने के बाद ₹300 का पेमेंट करें |
5 Step – पेमेंट करने के बाद आपको एक चालान नंबर मिल जाएगा, उस डॉलर नंबर से आप अपने डुप्लीकेट मार्कशीट का स्टेटस चेक कर सकते हैं |
यह भी पढ़े- राजस्थान जन आधार कार्ड, लाभ, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता
अंतिम शब्द
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आपको “राजस्थान बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड” के बारे में संपूर्ण जानकारी बताई है | जैस- राजस्थान बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें, Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online Download कैसें करें? राजस्थान बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, राजस्थान बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट डाउनलोड.
also read – Rajasthan SSO ID Kaise Banaye?
Rajasthan Board Duplicate Marksit Online in Hindi, राजस्थान बोर्ड मार्कशीट ऑनलाइन, राजस्थान शिक्षा बोर्ड अजमेर से डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें, राजस्थान शिक्षा बोर्ड अजमेर से डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें, How to Download Duplicate Marksit online in Hindi, राजस्थान शिक्षा बोर्ड अजमेर से डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए कैसे आवेदन करें |