राजस्थान जमाबंदी डाउनलोड कैसे करें? – राजस्थान जमाबंदी को ऑनलाइन ही देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं। आज से कुछ वर्षों पहले हमें राजस्थान जमाबंदी डाउनलोड करने की सुविधा नहीं मिलती थी। राजस्थान जमाबंदी लेने के लिए हमें पटवारी या राजस्व विभाग जाना होता था। लेकिन अब यह सुविधा ऑनलाइन हो चुकी है। राजस्थान सरकार ने “अपना खाता” वेब पोर्टल पर राजस्थान जमाबंदी डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करा दी है। अब आप अपने मोबाइल फोन से राजस्थान जमाबंदी को डाउनलोड कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं राजस्थान जमाबंदी डाउनलोड कैसे करें?
इंटरनेट और बढ़ते टेक्नोलॉजी के विस्तार से वर्तमान समय में लगभग प्रत्येक कार्य ऑनलाइन ही होने लग गया है। जमाबंदी के लिए पटवारी और राजस्व विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ें। इसलिए सरकार ने जमाबंदी डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा उपलब्ध करा दी है। अब आप अपने मोबाइल फोन से बिना एक भी रुपया खर्च किए बिल्कुल फ्री में अपने जमीन की जमाबंदी घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं। तो आइए आज हम आपको राजस्थान जमाबंदी डाउनलोड कैसे करें? विस्तार से बताते हैं।
Also Read – राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखे घर बैठे? Rajasthan Bhunaksha Kaise Dekhe
राजस्थान जमाबंदी डाउनलोड कैसे करें?
#1. सबसे पहले अपना खाता राज वेबसाइट पर विजिट करें।
#2. अपना जिला तहसील और गांव को सेलेक्ट करें।
#3. खाता संख्या का चयन करें एवं खसरा संख्या दर्ज करें।
#4. अब अपने जमीन की जमाबंदी राजस्थान देख सकते हैं।
राजस्थान भूलेख राजस्थान नकल –
Rajasthan खेत की नकल या राजस्थान भूलेख जमीन का एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जो प्रत्येक जमीन के मालिक के लिए सबसे जरूरी होता है। उसी से खेत की पहचान की जाती है। वर्तमान समय में किसानों को मिलने वाली सभी सुविधाओं के लिए जमाबंदी अनिवार्य होती है। इसीलिए उन्हें बिना किसी कार्यालय और अफसरों के चक्कर काटने हेतु अपना खाता राजस्थान वेब पोर्टल लॉन्च किया गया है। यहां पर राजस्थान का कोई भी निवासी अपने खेतिया जमीन की जमाबंदी कर बैठे प्राप्त कर सकता है।
राजस्थान जमाबंदी ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?
सबसे पहले अपना खता राज गूगल पर सर्च करें या अधिकारिक वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in को ओपन करें।
अब अपने जिले का चयन करके अपने गांव की तहसील का चयन करें।
तहसील चयन करने के बाद लिस्ट में अपने गांव को सेलेक्ट करें।
खाता संख्या को सेलेक्ट करें एवं राजस्थान में अपने जमीन का विवरण देखें ।
यहां पर खसरा नंबर दर्ज करके अपने जमीन की जमाबंदी या जमीन की नकल देख सकते हैं।

राजस्थान भूलेख डाउनलोड कैसे करें?
सबसे पहले अपना खाता राज वेब पोर्टल पर विजिट करें।
अब जिला तहसील एवं गांव का चयन करें।
खाता संख्या को सेलेक्ट करें।
खसरा नंबर से राजस्थान भूलेख डाउनलोड करें।
राजस्थान जमीन की नकल कैसे डाउनलोड करें?
राजस्थान में अपनी जमीन की नकल डाउनलोड करने के लिए अपना खाता राज वेबसाइट पर जाएं।
यहां पर जिला तहसील एवं गांव का चयन करे।
खसरा नंबर दर्ज करके जमीन का विवरण देख सकते हैं।
राजस्थान जमीन की नकल डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है? Rajasthan Ka Kshetrafa Kitna Hai?
मेरा खेत कितने बीघा है राजस्थान में ऑनलाइन कैसे देखें?
अपना खता राज वेबसाइट पर जिला, तहसील, गांव, सिलेक्ट करके खसरा नंबर दर्ज करें। आपके खेत का पूरा विवरण दिखा दिया जाएगा, कि आपका खेत कितना बिका है, कितने बिस्वा हैं, इत्यादि।
जमीन की जमाबंदी कैसे देखे Rajasthan?
सबसे पहले apnakhata.raj.nic.in वेबसाइट को ओपन करके जिला, तहसील, गांव सेलेक्ट करें। अब खाता संख्या सिलेक्ट करके खसरा नंबर दर्ज करें और अपने जमीन की जमाबंदी देखे।
राजस्थान में अपने नाम की जमीन कैसे देखें?
राजस्थान में अपने नाम की जमीन देखने के लिए apnakhata.raj.nic.in इस वेबसाइट पर जाएं। सबसे पहले जिला, तहसील और गांव का चयन करें। खसरा नंबर दर्ज करें एवं राजस्थान में अपने नाम की जमीन देखें
अपना खाता कैसे देखें Rajasthan?
राजस्थान अपना खाता देखने के लिए इस apna khata raj वेब पोर्टल पर जाएंगे। अपना जिला तहसील और गांव का चयन करें। अपना खाता संख्या सिलेक्ट करके राजस्थान अपना खाता विवरण देख सकते हैं।
जोधपुर अपने खेत की जमाबंदी कैसे डाउनलोड करें?
अपना खाता वेब पोर्टल पर जोधपुर जिले को सेलेक्ट करके अपनी तहसील और गांव का चयन करें। खाता संख्या सिलेक्ट करके अपने खेत की जमाबंदी देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या नाम से राजस्थान जमाबंदी डाउनलोड कर सकते हैं?
हां अपने नाम से राजस्थान जमाबंदी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अपना खाता वेब पोर्टल पर जिला, तहसील, गांव का चयन करने के बाद लिस्ट में अपना नाम सिलेक्ट करके राजस्थान जमाबंदी डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान E – Dharti क्या है?
Rajasthan के राजस्व विभाग द्वारा ई धरती वेब पोर्टल जमीन के विवरण देखने हेतु जारी किया गया है। जमीन से संबंधित महत्वपूर्ण और जरूरी जानकारी तथा जमीन का नक्शा ई धरती राजस्थान वेब पोर्टल पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
राजस्थान राशन कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड कैसे करें? Rajasthan New Ration Card Form PDF
FAQ :- राजस्थान जमाबंदी एवं राजस्थान नकल डाउनलोड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर –
Q. राजस्थान की धरती ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
E – Dharti राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in यह है।
Q. राजस्थान खेत की जमाबंदी किस वेबसाइट से डाउनलोड करें?
apnakhata.raj.nic.in वेबसाइट से राजस्थान में अपने खेत की जमाबंदी डाउनलोड कर सकते हैं।
Q. राजस्थान खेत की नकल ऑनलाइन कैसे निकाले?
गूगल पर ई-धरती राजस्थान लिखकर सर्च करें।ऑफिशियल वेबसाइट पर जिला, तहसील, गांव सेलेक्ट करके खाता संख्या दर्ज करें। राजस्थान खेत की नकल प्राप्त करें।
Q. अपने नाम से राजस्थान जमाबंदी कैसे डाउनलोड करें?
राजस्थानी ई-धरती पोर्टल पर अपना नाम दर्ज करके राजस्थान जमाबंदी डाउनलोड कर सकते हैं।
Q. राजस्थान जमाबंदी नकल डाउनलोड संबंधित शिकायत कहां पर करें?
राजस्थान खेत की जमाबंदी या नकल डाउनलोड कि शिकायत संबंधित कार्यालय या सोशल मीडिया पर राजस्व विभाग को टैग करके करें।
Q. राजस्थान खेत की जमाबंदी कौन डाउनलोड कर सकता है?
राजस्थान में खेत की जमाबंदी को कोई भी अपने स्मार्टफोन से इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन ही घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं।
Q. राजस्थान जमाबंदी ऑनलाइन डाउनलोड करने की फीस कितनी है?
ऑनलाइन मोबाइल से राजस्थान जमाबंदी डाउनलोड करने पर किसी भी तरह की कोई भी फीस नहीं ली जाती है।
Q. राजस्थान जमाबंदी ऑनलाइन चेक कैसे करें?
अपना खाता राज वेब पोर्टल पर अपना जिला, अपनी तहसील और अपने गांव का चयन करके खाता संख्या को चुनकर राजस्थान जमाबंदी ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं।
Also Read – राजस्थान वोटर कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? Rajasthan Voter ID card Download Kaise Kare
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको पूरी जानकारी के साथ विस्तार से बताया है कि राजस्थान जमाबंदी डाउनलोड कैसे करें? अपने खेत की जमाबंदी ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें राजस्थान? अपने खेत का नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन राजस्थान? अपने जमीन का विवरण ऑनलाइन कैसे देखें? इत्यादि संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बता दी गई है। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर आपका कोई प्रश्न है? तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते।