राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखे घर बैठे? – राजस्थान जमीन का नक्शा घर बैठे देख सकते हैं। आप राजस्थान के किसी भी जिला शहर या गांव में रहते हों। अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन घर बैठे अपने खेत जमीन या घर का नक्शा देख सकते हैं। आज से कुछ वर्षों पहले ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध नहीं था। तब हमें जमीन का नक्शा निकालने के लिए राजस्व विभाग या पटवारी के पास जाना होता था। वहां पर पटवारी खेत का नक्शा या हमारे प्लॉट का नक्शा हमें उपलब्ध करवाता था। लेकिन अब हम घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से 1 मिनट के अंदर अपनी जमीन का नक्शा देख सकते हैं। अपने खेत का नक्शा देख सकते हैं अपने घर का नक्शा देख सकते हैं।
राजस्थान भू नक्शा देखना काफी आसान है। राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके 1 मिनट के अंदर आप अपने घर जमीन खेत या प्लॉट का नक्शा देख सकते हैं, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका खेत या जमीन आपके नाम की है। उसकी आकृति कैसी हैं? आप के जमीन के आसपास में किन-किन क्या खेत हैं? किस की जमीन है? तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान भू नक्शा देखना विस्तार से बताते हैं। राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखे ऑनलाइन?
ऑनलाइन राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखे?
#1. सबसे पहले “भु नक्शा राजस्थान” ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
#2. अब वेबसाइट पर अपना जिला, तहसील और गांव को सेलेक्ट करें।
#3. अब अपनी जमीन या खेत का खसरा नंबर दर्ज करके सबमिट करें।
#4. अब नकल का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
#5. अब आपको राजस्थान भूमि नक्शा दिखाई देगा।
राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखे ऑनलाइन?
- सबसे पहले गूगल में राजस्थान भूमि नक्शा लिखें या इस bhunaksha.raj.nic.in वेबसाइट पर क्लिक करें।
- अब आप राजस्थान भू नक्शा की अधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
- अब आपको अपना जिला तहसील एवं गांव सिलेक्ट करने के लिए कहेगा।
- सबसे पहले अपना जिला सेट करें, उसके बाद तहसील और गांव का चयन करें|
- अब आपके गांव का भूमि नक्शा दिखा दिया जाएगा।
- यहां पर आपको अपने जमीन का खसरा नंबर दर्ज करना होता है। खसरा नंबर दर्ज करने के बाद सबमिट कर दें|
- अब आपके सामने प्लॉट इन्फो ओपन हो जाएगा। इसमें मालिक से संबंधित जानकारी दिखाई जाएगी।
- नकल के ऑप्शन पर क्लिक करने से भूमि नक्शा डाउनलोड करें।
- अपने जमीन का नक्शा देख सकते हैं उसे जूम करके आराम से देख सकते हैं। आपको पता चल जाएगा कि आप की जमीन किस आकृति की है? और कहां पर है?
राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखे घर बैठे?
सबसे पहले राजस्थान भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.raj.nic.in पर विजिट करें। अब वेबसाइट पर सबसे पहले जिला उसके बाद तहसील और अब गांव को सेलेक्ट करें। अपने गांव को सेलेक्ट करने के बाद अपनी जमीन के खसरा नंबर को दर्ज करें। खसरा नंबर जमीन के कागजात पर लिखे हुए होते हैं। अब प्लॉट इन्फो दिखाई देगा। इसमें जमीन के मालिक का विवरण होता है। अब नकल के विकल्प का चयन करें। अपने जमीन का नक्शा देख सकते हैं।
राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें?
अपने खेत या जमीन का नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए राजस्थान भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट hunaksha.raj.nic.in पर विजिट करें। यहां पर अपना जिला तहसील एवं गांव का चयन करें। प्लॉट इनफो एवं नकल के ऑप्शन पर क्लिक करके राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान जमाबंदी डाउनलोड कैसे करें? Rajasthan Jamabandi Download Kaise Kare
अपने नाम से राजस्थान भू नक्शा कैसे निकाले?
अपने नाम से राजस्थान भू नक्शा निकालने के लिए आपको राजस्व विभाग या पटवारी से अपने जमीन का खसरा नंबर प्राप्त करना होगा। अब इस bhunaksha.raj.nic.in वेबसाइट पर खसरा नंबर दर्ज करके अपने नाम से राजस्थान भू नक्शा निकाल सकते हैं। खसरा नंबर जमीन की नकल और जमाबंदी पर भी अंकित होता है जो आपको घर पर भी आसानी से मिल जाएगा।
राजस्थान में जमीन का नक्शा कैसे देखें?
- सबसे पहले राजस्थान भू- पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in पर विजिट करें।
- राजस्थान की आधिकारिक भू-वेब पोर्टल पर जिला तहसील गांव का चयन करें।
- प्लॉट इन्फो एवं नकल विकल्प पर क्लिक करके राजस्थान जमीन का नक्शा देखें।
- राजस्थान में अपनी जमीन कैसे देखें?
- राजस्थान में अपनी जमीन देखने के लिए सबसे पहले इस bhunaksha.raj.nic.in राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अब अपना जिला, तहसील और गांव का नाम लिखकर खसरा संख्या दर्ज करें और राजस्थान में अपनी जमीन देखें।
खसरा नंबर से जमीन का नक्शा राजस्थान में कैसे देखे?
- ऑफिशियल भू नक्शा वेबसाइट पर जाएं। जिला, तहसील और गांव का चयन करें। खसरा नंबर दर्ज करें। प्लॉट इन्फो एवं नकल का चयन करें। अब खसरा नंबर से जमीन का नक्शा राजस्थान देख सकते हैं।
- खसरा नंबर से राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करे ?
- खसरा नंबर से राजस्थान जमीन का नक्शा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल में भू नक्शा सर्च करना करें।
- सबसे पहले राजस्थान सरकार की भू नक्शा अधिकारी वेबसाइट दिखाई दे दी उस पर क्लिक करें।
- भू नक्शा वेबसाइट पर अपना जिला तहसील एवं गांव का चयन करें।
- अब अपनी जमीन का खसरा नंबर दर्ज करके सबमिट कर दें।
- अब आपको राजस्थान जमीन का नक्शा दिखाई देगा, इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
नाम से राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे निकाले?
नाम से राजस्थान जमीन का नक्शा निकालने के लिए पहले जमीन की नकल या जमीन की जमाबंदी से खसरा नंबर प्राप्त करने होंगे या फिर पटवारी या राजस्व विभाग से अपने जमीन का खसरा नंबर प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद भू नक्शा वेबसाइट पर खसरा नंबर दर्ज करके राजस्थान जमीन का नक्शा निकाल सकते है।
राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है? Rajasthan Ka Kshetrafa Kitna Hai?
FAQ : राजस्थान भू नक्शा से संबंधित प्रश्न उत्तर–
Q. राजस्थान जमीन भू नक्शा के लिए आधिकारिक पोर्टल क्या है?
आधिकारिक राजस्थान भू नक्शा पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in यह है।
Q. जमीन नंबर या खेत नंबर क्या होते हैं?
खसरा नंबर ही जमीन नंबर या खेत नंबर होते हैं जो जमीन की पहचान करते हैं।
Q. क्या बिना खसरा नंबर के भूमि नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं?
नहीं, बिना खसरा नंबर के जमीन का नक्शा नहीं देख सकते।
Q. ऑफलाइन राजस्थान भूमि नक्शा कैसे देखें?
राजस्थान जमीन का नक्शा ऑफलाइन देखने के लिए गांव के पटवारी या राजस्व विभाग के पास जाना होता है।
Q. जोधपुर में जमीन का नक्शा कैसे देखे ऑनलाइन?
ऑनलाइन जोधपुर में जमीन का नक्शा देखने के लिए भू नक्शा राजस्थान वेबसाइट पर विजिट करें और जोधपुर जिले को चयन करके खसरा नंबर दर्ज करके जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं।
Q. खसरा नंबर क्या होते हैं?
किसी भी जमीन की पहचान संख्या को खसरा नंबर कहते हैं। जिस तरह से हमारी पहचान आधार कार्ड नंबर से होती हैं। ठीक उसी प्रकार जमीन की पहचान खसरा नंबर से होती है।
Q. जैसलमेर भूमि नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?
राजस्थान भू नक्शा वेबसाइट पर जैसलमेर जिले को सेलेक्ट करके अपने गांव का चयन करें। खसरा नंबर डालकर जैसलमेर भूमि नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
Q. क्या नाम से जमीन का नक्शा राजस्थान डाउनलोड कर सकते हैं?
नहीं, राजस्थान में नाम से जमीन का नक्शा डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
Q. राजस्थान अपने खेत का नक्शा कैसे देखें?
राजस्थान में अपने खेत का नक्शा भू नक्शा वेबसाइट पर खसरा नंबर दर्ज करके देख सकते हैं।
Q. अपने घर का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे राजस्थान?
भू नक्शा राजस्थान वेब पोर्टल पर जिला तहसील गांव सिलेक्ट करने के बाद खसरा नंबर दर्ज करके ऑनलाइन अपने घर का नक्शा राजस्थान देख सकते हैं।
Q. भू नक्शा क्या होता है?
भूमि के नक्शा को भू नक्शा कहते हैं। किसी भी घर जमीन खेतिया प्लॉट का एक नक्शा होता है, जिस आकृति का खेत या जमीन है, उस आकृति का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं।
Q. क्या राजस्थान जमीन का नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं?
राजस्थान जमीन का नक्शा भू नक्शा वेब पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।
Q. बिना खसरा नंबर के राजस्थान भूमि नक्शा कैसे देखें?
बिना खसरा नंबर के राजस्थान भूमि नक्शा भू-नक्शा वेबसाइट पर पूरे गांव के नक्शा में ढूंढ कर देखना होगा।
राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें? Ration Card Status Rajasthan
Conclusion
राजस्थान भूमि नक्शा कैसे देखें? इस विषय में आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पूरी जानकारी विस्तार से बता दी है। इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि – जमीन का नक्शा राजस्थान ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करते हैं? भू नक्शा राजस्थान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है। इसीलिए हमें उम्मीद है कि राजस्थान भूमि नक्शा डाउनलोड कैसे करें? आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। यदि आपका कोई प्रश्न है? तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे सकें।