राजस्थान का एकीकरण कैसे हुआ?- Rajasthan ka Ekikaran

राजस्थान का एकीकरण कैसे हुआ? Rajasthan Ka Ekikara – वर्तमान समय में राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। यहां पर लगभग सात आठ करोड़ लोग रहते हैं, लेकिन देश की आजादी के समय राजस्थान अनेक छोटी-छोटी की रियासतों में बटा हुआ था। यहां पर राज्य रजवाड़े शासन करते थे, तो कैसे राजस्थान का एकीकरण हुआ। आइए जानते हैं – राजस्थान का एकीकरण कैसे हुआ? – (Rajasthan Ka Ekikaran)

राजस्थान का एकीकरण कैसे हुआ?

देश की स्वतंत्रता के साथ ही शुरू हुआ राजस्थान के भविष्य का निर्माण, क्योंकि राजस्थान की अनेक सारी छोटी-बडी रियासतें या तो भारत में शामिल हो सकती है, या फिर पाकिस्तान में।

लेकिन उनमें से कुछ रियासतों ने स्वतंत्र रहने का भी ऐलान किया था। उस समय देश के तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने प्रयासों से सभी राजा रजवाड़ों को समझा-बुझाकर एक राजस्थान होने की सलाह दी।

राजा रजवाड़ों के लिए अपने रियासतों को छोड़ देना बहुत बड़ा निर्णय था, क्योंकि रियासतों से ही राजा रजवाड़ों की पहचान, आन-बान-शान, सम्मान व सब कुछ था । फिर भी उन्होंने राजस्थान के भविष्य के लिए, बिना एक पल भी सोचे अपना सब कुछ छोड़ दिया और एक राजस्थान में शामिल हो गए। राजस्थान का एकीकरण ।

यह भी पढ़े- राजस्थान के प्रमुख मेले- राजस्थान के धार्मिक मेले Rajasthan Ke Pramukh Mele

Rajasthan ka Ekikaran राजस्थान एकीकरण के मुख्य बिंदु:

  • राजस्थान का एकीकरण कुल 7 चरणों में संपन्न हुआ था।
  • उस समय राजस्थान के एकीकरण में 8 वर्ष 7 माह 14 दिन का समय लगा था।
  • एकीकरण के समय राजस्थान में कुल 19 देशी रियासतें थी।
  • राजस्थान का एकीकरण 18 मार्च 1948 में शुरू होकर 1 नवंबर 1956 में पूर्ण हुआ।
राजस्थान का एकीकरण कैसे हुआ?- Rajasthan ka Ekikaran
राजस्थान का एकीकरण कैसे हुआ?- Rajasthan ka Ekikaran

राजस्थान के बारे में “कर्नल टॉड व जॉर्ज थॉमस” का कथन

सबसे पहले राजस्थान के लिए राजपूताना शब्द का प्रयोग जॉर्ज थॉमस ने 1880 में किया था। सन 1805 ईस्वी में विलियम फ्रैंकलिन ने अपने ग्रंथ मिलिट्री में मायर्स ऑफ मिस्टर जॉर्ज थॉमस में सबसे पहले इस बात का उल्लेख किया है, कि जॉर्ज थॉमस पहला ऐसा व्यक्ति था, जिसने पूरे राजस्थान के लिए “राजपूताना” शब्द का प्रयोग किया था।

कर्नल टॉड ने सन 1829 ईस्वी में अपने द्वारा लिखित ग्रंथ एनल्स एंड एंटीक्विटीज आफ राजस्थान में सबसे पहले ‘रजवाड़ा-राज-स्थान’ “राजस्थान” शब्द का प्रयोग किया था। कर्नल टॉड द्वारा लंदन में प्रकाशित अपने मुख ट्रैवल इन वेस्टर्न इंडिया में राजस्थान का काफी विस्तार से वर्णन किया हुआ है।

यह भी पढ़े- राजस्थान के राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्य जीव अभयारण्य- Wildlife Sanctuary in Rajasthan

कर्नल टॉड को इतिहास में घोड़े वाला बाबा कहा जाता है क्योंकि कर्नल टॉड 1818 से 1822 तक मेवाड़ और मारवाड़ में घोड़े पर सवार होकर हर एक दृश्य को बहुत ही बारीकी से देखकर अपनी किताब में लिखा था।

कर्नल टॉड उस समय मारवाड़-मेवाड़ का राजनीतिक एजेंट था। इतिहास में कर्नल टॉड को पितामहा भी कहा जाता है। राजस्थान के लिए “आर्यवर्त” शब्द का प्रयोग रामायण काल में होता है। राजस्थान का एकीकरण

एकीकरण के समय राजस्थान में चार राजपूत एजेंसियां कौन कौन सी थी?

  • पश्चिमी राजपूताना स्टेट एजेंसी
  • मेवाड़ राजपूताना स्टेट एजेंसी
  • जयपुर राजपूताना स्टेट एजेंसी
  • राजपूताना स्टेट एजेंसी

यह भी पढ़े- राजस्थान का इतिहास- राजस्थान का संपूर्ण इतिहास, history of Rajasthan in Hindi

राजपूताना स्टेट एजेंसियों के मुख्यालय कहां पर थे?

  • पश्चिमी राजपूताना स्टेट एजेंसी का मुख्यालय जोधपुर में स्थिति था।
  • मेवाड़ राजपूताना स्टेटस एजेंसी का मुख्यालय उदयपुर में था।
  • जयपुर राजपूताना एजेंसी का मुख्यालय जयपुर जिले में था।
  • राजपूताना स्टेट एजेंसी का मुख्यालय कोटा में स्थित था।

एकीकरण के समय राजस्थान के तीन प्रमुख ठिकाने कौन-कौन से थे?

ठिकाना नीमराणा यह अलवर में स्थित है।

ठिकाना लावा यह जयपुर में स्थित है।

ठि. कुशलगढ़ यह बांसवाड़ा में स्थित है।

यह भी पढ़े- राजस्थान के प्रमुख व्रत एवं त्यौहार कौन-कौन से हैं? Rajasthan Ke Tyohar Hindi

राजस्थान एकीकरण से संबंधित प्रश्न उत्तर- Rajasthan Ekikaran Related question Answer.

Q. राजस्थान का एकीकरण कब हुआ था?

A. राजस्थान का एकीकरण 18 मार्च 1948 मे शुरू होकर 1 नवंबर 1956 में संपन्न हुआ।

Q. राजस्थान का एकीकरण कब शुरू हुआ था?

A. राजस्थान का एकीकरण 18 मार्च 1948 को शुरू हुआ था।

Q. राजस्थान का एकीकरण कब संपन्न हुआ था?

A. राजस्थान का एकीकरण 1 नवंबर 1956 में संपन्न हुआ था।

Q. राजस्थान के एकीकरण को कितना समय लगा था?

A. राजस्थान के एकीकरण को 8 वर्ष 7 माह व 14 दिनों का समय लगा।

Q. राजस्थान एकीकरण के समय सबसे बड़ी रियासत कौन सी थी?

A.एकीकरण के समय राजस्थान की सबसे बड़ी रियासत जोधपुर (मारवाड़) थी।

Q. राजस्थान की सबसे पिछड़ी हुई रियासत कौन सी थी?

A. राजस्थान एकीकरण के समय राज्य के सबसे पिछड़ी हुई रियासत जैसलमेर थी।

यह भी पढ़े- राजस्थान की पारंपरिक वेशभूषा -Rajasthan Ki Veshbhusha Hindi

अंतिम शब्द

इस आलेख में हमने आपको राजस्थान के एकीकरण का संपूर्ण विस्तार बताया है। राजस्थान का एकीकरण कैसे हुआ?, राजस्थान का एकीकरण कब हुआ, Rajasthan Ka Ekikaran, एकीकरण के समय राजस्थान की प्रमुख रियासतें, एकीकरण के समय प्रमुख राजपूताना एजेंसी, Rajasthan Ekikaran, राजस्थान एकीकरण के समय राज्य के प्रमुख ठिकाने, राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में पूर्ण हुआ, राजस्थान के एकीकरण को कितना समय लगा.

Rajasthan Ekikaran in Hindi, राजस्थान के एकीकरण में कर्नल टॉड व जॉर्ज थॉमस, राजस्थान का एकीकरण इन हिंदी, राजस्थान का एकीकरण, राजस्थान के एकीकरण की प्रमुख भूमिका। राजस्थान का एकीकरण कैसे हुआ? – (Rajasthan Ka Ekikaran) इस आलेख में हमने आपको ” राजस्थान का एकीकरण ” से संबंधित संपूर्ण जानकारी आसान भाषा में बताइ है। तो हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको जरूर पसंद आएगा ।

Leave a Comment