राजस्थान का शिक्षा मंत्री कौन हैं? Rajasthan Ka Siksha Mantri Kon Hai?

राजस्थान का शिक्षा मंत्री कौन हैं? Rajasthan Ka Siksha Mantri Kon Hai?– वर्तमान समय में राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बुलाकी दास कल्ला है‌। राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बुलाकी दास कल्ला को B. D. Kalla नाम से भी जाना जाता है। बुलाकी दास कल्ला भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राजनेता है, जो वर्तमान समय में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की कैबिनेट में शिक्षा मंत्रालय में कार्यरत हैं।

Read – राजस्थान के मुख्यमंत्रियों की सूची और कार्यकाल– List Of Chief Ministers Of Rajasthan in Hindi 

राजस्थान का शिक्षा मंत्री कौन हैं?

राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्रालय में शिक्षा मंत्री के रूप में बुलाकी दास कल्ला मंत्री का पदभार संभाल रहे हैं। बता दें कि राजस्थान में शिक्षा मंत्रालय एक बड़ा मंत्रालय हैं, जो राजस्थान कैबिनेट मंत्रालय के अंतर्गत आता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान समय में राजस्थान के शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला पांचवी बार राजस्थान में शिक्षा मंत्रालय के मंत्री बनें हैं।

बुलाकी दास कल्ला का परिचय –

  • पूरा नामः बुलाकी दास कल्ला
  • जन्म दिनांकः 8 अक्टूबर 1949
  • उम्रः 72 वर्ष
  • जन्म स्थानः बीकानेर
  • राष्ट्रीयताः भारतीय
  • राजनीतिक दलः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
  • जीवनसाथीः शिवकुमारी कला
  • पदः विधायक और शिक्षा मंत्री

राजस्थान के वित्त मंत्री कौन है? Rajasthan Finance Minister kon hai 

"<yoastmark

बुलाकी दास कल्ला के पास कौन कौनसे मंत्रालय हैं?

  • भु जल विभाग
  • ऊर्जा विभाग
  • संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग
  • साहित्य विभाग
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं इंजीनियरिंग विभाग
  • कला विभाग

राजस्थान के राज्यपालों की सूची, राजस्थान के सभी राज्यपालों के नाम और कार्यकाल

शिक्षा मंत्री के कार्य –

राजस्थान के शिक्षा मंत्री का कार्य शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करना होता है। शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना होता है। शिक्षा से संबंधित अनेक तरह के नीतियां और नियम लागू करने होते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में नई-नई योजनाएं संचालित करना तथा शिक्षा के लिए जरूरी कदम उठाना।

राजस्थान के उपमुख्यमंत्रीयों की सूची, राजस्थान के सभी उपमुख्यमंत्रियों की जानकारी

Conclusion

वर्तमान समय में राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बुलाकी दास कल्ला है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बुलाकी दास कल्ला का विवरण बता दिया है। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है? तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।