राजस्थान के खनिज संसाधन Major Minerals of rajasthan

राजस्थान के खनिज संसाधन Major Minerals of rajasthan – राजस्थान को खनिजों का अजयबघर कहा जाता है क्योंकि यहां पर सर्वाधिक व अनेक प्रकार के खनिज पदार्थ पाए जाते हैं। राजस्थान में खनिज उत्पादन एवं व्यवसाय भी बड़े पैमाने पर चल रहा है। राजस्थान में अनेक सारे ऐसे खनिज पदार्थ पाए जाते हैं जो भारत और दुनिया में कहीं पर भी नहीं है।

यह भी पढ़े- राजस्थान के प्रमुख महल कौन-कौनसे हैं? Rajasthan ke Parmukh Mahal

Table of Contents

राजस्थान में पायी जाने वाली खनिज संम्पदा कौन-कौनसी है? Rajasthan Ke Khanij in Hindi

Rajasthan राजस्थान की प्रमुख खनिज संपदा – मार्बल, सिल्वर, सेंडस्टोन, रॉक फास्फेट, जिप्सम, कैल्साइट, वोलास्टोनाइट, स्पेर्नटाइम, तांबा खनिज, यूरेनियम, लीड, टंगस्टन, मिनरल, मैगजीन, लोहा अयस्क, चूना पत्थर, बेरिलियम सोना, Rock phosphate, चांदी, चीनी मिट्टी, पोटाश, सिलिका सैंड, जिप्सम आदि। राजस्थान में खनिज संम्पदा।

राजस्थान में खनिज संम्पदा – Major Minerals in rajasthan

राजस्थान के खनिज संसाधन Major Minerals of rajasthan
राजस्थान के खनिज संसाधन Major Minerals of rajasthan

संगमरगर/मार्बल – Sangmargar/Marble

राजस्थान में संगमरमर को मार्बल भी कहते हैं, इसे राजसमंद, उदयपुर, नाथद्वारा, नागौर, अलवर, सिरोही, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भरतपुर, जैसलमेर, किशनगढ़, पाली इत्यादि क्षेत्रों से उत्पादन किया जाता है। पूरे देश का लगभग 95% संगमरमर राजस्थान से निकाला जाता है।

यूरेनियम खनिज – Uranium Mineral

यूरेनियम का नाम यूरेनस ग्रह के नाम पर रखा गया था ऐसा खनिज की खोज जर्मनी के एक रसायनज्ञ द्वारा 1790 में मार्टिन क्लैप्रोथ द्वारा की गई थी।

यह भी पढ़े- राजस्थान इतिहास के प्रमुख स्रोत कौन-कौनसे हैं? Rajasthan Ke Itihas Ke Pramukh Strot

यूरेनियम खनिज की खदान राजस्थान में कहां पर है?

अलवर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, खंडेला, अजमेर, रोहिल्ला, घटेश्वर आदि।

चूना पत्थर

चूना पत्थर का उपयोग बिल्डिंग बनाने में होता है। बता दें कि चुना का बना हुआ मसाला- सीमेंट के मसाले से अत्यधिक मजबूत होता है, लेकिन इसे पकने में काफी टाइम लगता है। चूना पत्थर से ब्लीचिंग पाउडर, कास्टिक सोडा, रसायन सोडा और भी बहुत कुछ बनाया जाता है। इसे राजस्थान के जोधपुर, बिलाड़ा, जैसलमेर, पाली, अजमेर, इत्यादि क्षेत्रों से निकाला जाता है।

लीड – Zink

लीड का उपयोग – सना हुआ क्लास में रंग भरने, एसिड बैटरी, रूफिंगलीड, फिशिंग सिंकर्स तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एक्स-रे में काम लिया जाता है। लीड राजस्थान के भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, अजमेर, बसंतगढ़, सिरोही इत्यादि उत्पादक क्षेत्र है।

तांबा खनिज – Copper Minerals

भारत में तांबे का मुख्य उत्पादक क्षेत्र राजस्थान के झुंझुनू जिले में खेतड़ी गांव है। यहां पर भारत का सबसे ज्यादा तांबा निकाला जाता है। यहां पर की हुई खुदाई में लगभग 3000 ईसापुर्व पहले तांबा खनन का वर्णन किया हुआ है।

यह भी पढ़े- राजस्थान की प्रमुख नदियाँ कौन-कौनसी है? Rivers of Rajasthan

मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान का खेतडी क्षेत्र तांबा उत्पादन के मामले में पूरे भारत में दूसरे स्थान पर है। यहां पर Hindustan copper Limited द्वारा तांबे का उत्पादन किया जाता है।

अभ्रक – Rajasthan Ke Khanij in Hindi

भारत में अभ्रक का उत्पादन राजस्थान के अलावा कर्नाटक और आंध्रप्रदेश सिर्फ 4% ही करते हैं। जबकि बाकी का पूरा 96% अभ्रक का उत्पादन राजस्थान करता है। राजस्थान में अभ्रक के प्रमुख उत्पादन स्थान अलवर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, अजमेर, उदयपुर, सिरोही इत्यादि है।

टंगस्टन मिनरल – Tungsten mineral

भारत में टंगस्टन मिनरल खनिज के उत्पादन में राजस्थान प्रथम स्थान पर है। राजस्थान में भारत का सबसे अत्यधिक टंगस्टन मिनरल उत्पाद किया जाता है। राजस्थान के नागौर, अजमेर, पाली, पिपलिया, सिरोही, मोतिया इत्यादि क्षेत्रों में टंगस्टन मिनरल उत्पाद किया जाता है।

सोना – Rajasthan Ke Khanij

सोना एक ऐसा खनिज पदार्थ है जो दुनिया के सबसे महंगे खनिजों में से एक है और आमतौर पर दुनिया भर में सभी लोग सोने से बने आभूषण पहनते हैं। राजस्थान में सोना बांसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, दोसा इत्यादि क्षेत्रों से निकाला जाता है और इसे निकालने का कार्य हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा किया जाता है।

मैगनीज – Manganese

मैगनीज का उत्पादन राजस्थान के बांसवाड़ा में किया जाता है। इससे स्टील के मिश्रित धातुओं से कच्चा माल व ब्लीचिंग पाउडर तैयार होता है। इससे दीवारों पर होने वाले कलर और बैटरी का पुनर्निर्माण तथा कीटनाशकों हेतु उपयोग किया जाता है। मैगनीज का मुख्य उत्पाद उड़ीसा में होता है।

यह भी पढ़े- राजस्थान की प्रमुख चित्रकला/चित्रशैली – पूरी जानकारी विस्तार से |

लौह अयस्क – Rajasthan Ke Khanij

भारत में लौह अयस्क का सबसे ज्यादा उत्पादन ओडिशा में होता है। राजस्थान में लोहा अयस्क जयपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, सीकर, दौसा, नीमला इत्यादि क्षेत्रों में होता है।

सिलिका सैंड – Silica Sand

इस खनिज पदार्थ का मुख्य उपयोग कांच बनाने में काम किया जाता है। इसे राजस्थान के जयपुर, दोसा, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर इत्यादि क्षेत्रों से निकाला था।

बेरिलियम – Rajasthan Ke Khanij in Hindi

बेरिलियम खनिज का उपयोग न्यूक्लियर जैसे खतरनाक विस्फोट बनाने में काम ले जाता है। यह एक अत्यंत कीमती पत्थर होता है। राजस्थान में इसे अजमेर और नागौर से निकाला जाता है।

ग्रेनाइट – Granite

भारत में ग्रेनाइट का सबसे बड़ा स्थान राजस्थान है। राजस्थान में ना सिर्फ भारत का एकमात्र ग्रेनाइट निकाला जाता है बल्कि यहां पर अनेक प्रकार के तथा विभिन्न रंगो के ग्रेनाइट का उत्पादन किया जाता है।

राजस्थान में सबसे ज्यादा ग्रेनाइट जालौर जिले में मिलता है। इसके अलावा जैसलमेर, अजमेर, जयपुर, बाड़मेर इत्यादि ग्रेनाइट के उत्पादन क्षेत्र है।

यह भी पढ़े- राजस्थान की प्रमुख झीलें- Major Lakes of Rajasthan

बिस्मथ – Rajasthan Ke Khanij

इस खनिज को बम बनाने के लिए काम आता है। इससे परमाणु बम बनाया जाता है। इसका मुख्य उत्पादन क्षेत्र राजस्थान में सीकर जिला है। सीकर में नीम का थाना तहसील के नारदा गांव में इसका मुख्य उत्पादन किया जाता है।

मैग्नीशियम – Rajasthan Ke Khanij

मैग्नीशियम का उपयोग सीमेंट बनाने, रयान उद्योग के निर्माण में, गिलास बनाने के उपयोग में लिया जाता है। इसका उपयोग रॉक की ईंटों के निर्माण व स्टील बनाने वाली भटियों में लिया जाता है। इसे राजस्थान के अजमेर, पाली व उदयपुर जिले से निकाला जाता है।

निकेल – Rajasthan Ke Khanij

इस खनिज पदार्थ को भी राजस्थान के झुंझुनू जिले के खेतड़ी क्षेत्र से निकाला गया था। जोकी तांबे का एक मुख्य उत्पादक क्षेत्र है। इसका उपयोग सिक्के बनाने, मिश्र धातु, स्टील के उत्पादन, रसायनिक और इलेक्ट्रॉनिक्स कार्यों में किया जाता है।

पोटाश – Rajasthan Ke Khanij

पोटाश का मुख्य उत्पादक क्षेत्र राजस्थान में बीकानेर, जैतपुर लखासर, अर्जुनसर व सतीपुरा इत्यादि है।

यह भी पढ़े- राजस्थान के राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्य जीव अभयारण्य- Wildlife Sanctuary in Rajasthan

टिन – Tin (Major Minerals in Rajasthan)

इसका उपयोग ग्रेनाइट एवं संगमरमर जैसे कीमती पत्थरों की पॉलिश के सामग्री के रूप में किया जाता है। इसे राजस्थान की भीलवाड़ा से निकाला जाता है।

कोयला – Coala

भारत में कोयला के सबसे बड़े भंडार तमिलनाडु के बाद राजस्थान में है। राजस्थान में कोयले का सबसे ज्यादा भंडारण वाला उत्पादक क्षेत्र बाड़मेर, बीकानेर, मेड़ता, नागौर इत्यादि है।

फेल्डस्पार – Feldspar

इसका उपयोग कांच उद्योगों में किया जाता है। इसे राजस्थान की जयपुर, अजमेर, अलवर, शिखर इत्यादि क्षेत्रों से उत्पाद किया जाता है।

चीनी मिट्टी – Rajasthan Ke Khanij

चीनी मिट्टी का उपयोग सिलिकेट उद्योग में किया जाता है। भारत में उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान चीनी मिट्टी के उत्पादन का दूसरा सबसे बड़ा स्थान है। राजस्थान में बीकानेर, सवाई माधोपुर, जयपुर और शिखर चीनी मिट्टी के उत्पादन क्षेत्र हैं।

यह भी पढ़े- राजस्थान का इतिहास- राजस्थान का संपूर्ण इतिहास, history of Rajasthan in Hindi

चांदी – Silver

भारत में सबसे ज्यादा चांदी की खदानें राजस्थान में है। इसीलिए भारत की 90% चांदी राजस्थान से निकाली जाती है। राजस्थान में शीशे वह सस्ते के साथ चांदी निकलती हैं।

बेन्टोनाइट – Bentonite

इस खनिज का उपयोग बर्तनों को पॉलिश करने, कॉस्मेटिक व वनस्पति तेलों को साफ करने में किया जाता है। राजस्थान में इसे बाड़मेर, बीकानेर व सवाई माधोपुर से उत्पादन किया जाता है।

जिप्सम – Rajasthan Ke Khanij

राजस्थान में जिप्सम का का उत्पादन सबसे ज्यादा बीकानेर में किया जाता है, जो भारत की सबसे बड़ी खान है। इसके अलावा जैसलमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ इत्यादि जिप्सम के उत्पादक क्षेत्र है। जिप्सम को खड़िया मिट्टी भी कहते हैं।

राॅक फास्फेट – Rock phosphate

राॅक फास्फेट के सबसे ज्यादा उत्पादन क्षेत्र राजस्थान में ही है। इसीलिए राजस्थान भारत का 90% रॉक फास्फेट उत्पाद करता है। राजस्थान में रॉक फास्फेट के मुख्य उत्पादन क्षेत्र जैसलमेर, सीकर, बांसवाड़ा इत्यादि है। यहां पर भारत और फ्रांस के प्रमुख संयंत्र लगाए हुए हैं।

यह भी पढ़े- राजस्थान के प्रमुख उद्योग – Major Industries of Rajasthan

प्राकृतिक गैंस – Natural Gas

भारत के प्राकृतिक गैस के भंडारण मे राजस्थान का भी एक महत्वपूर्ण योगदान है। राजस्थान में जैसलमेर के क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस के भण्डारण किए गए हैं। जैसलमेर के तनोट, रामगढ़, झंडेवाला, घोटारू, कमलीवाल इत्यादि क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस पर आधारित बिजलीघर स्थापित किए गए हैं।

अंतिम शब्द

“राजस्थान के प्रमुख खनिज पदार्थ” इस विषय में पूरी जानकारी आपको आसान भाषा में हमने इस लेख में बता दी है। हम यही आशा करते हैं कि राजस्थान में खनिज संम्पदा की यह जानकारी आपको जरूर पसंद आएगी। इसे आप अपने मित्रों और परिवार जनों के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर जरूर करें। राजस्थान में खनिज संम्पदा।

यह भी पढ़े- राजस्थान के प्रमुख किले व दुर्ग – Major Forts of Rajasthan

नमस्कार SkyRajasthan.com पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है. मेरा नाम माही बन्ना है. मैं जोधपुर राजस्थान का रहने वाला हूं. मुझे राजस्थान की संस्कृति, सभ्यता एवं मारवाड़ से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी साझा करने में काफी रुचि है. मैं पिछले 5+ वर्षों से Article Writing कर रहा हूं. यहां पर मैं राजस्थान से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश कर रहा हूं।

Leave a Comment