Rajasthan SSO ID Kaise Banaye? SEO ID की पुरी जानकारी

Rajasthan SSO ID Kaise Banaye – राजस्थान में वर्तमान समय में लगभग सभी सरकारी योजनाओं की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई है | अब राजस्थान के कोई भी व्यक्ति स्वयं ही इंटरनेट के माध्यम से सरकारी वेबसाइट पर किसी भी योजना का लाभ उठा सकता है | इसके अलावा अनेक सारी सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए अब आपको किसी भी कार्यालय या ई-मित्र केंद्र के चक्कर नहीं लगाने होंगे |

आप अपने इंटरनेट कनेक्शन की मदद से स्वयं ही अनेक सारे सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको Rajasthan Single Sing On यानी SSO ID की आवश्यकता होती है | तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Rajasthan SSO ID कैसे बनाएं? पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे | वर्तमान समय में आप राजस्थान में होने वाली सभी सरकारी योजनाएं और आने वाले सरकार के नए-नए योजनाओं के लाभ उठाने के लिए आप Rajasthan Single Sign On पर लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

Rajasthan SSO ID की मदद से आप राजस्थान में होने वाली सभी सरकारी भर्तियां और सूचनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | तो किस प्रकार से आप राजस्थान एसएसओ आईडी बनाएंगे ( Rajasthan SSO ID Kaise Banaye ) हम आपको बता देते हैं |

यह भी पढ़े- राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसें बनायें? Shramik Card Online Apply

Rajasthan Single Sign On Portal-

राजस्थान एसएसओ आईडी पोर्टल (Rajasthan SSO ID Portal) के अंतर्गत आपको राज्य की 100 से अधिक विभागों की अलग-अलग प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं एक ही पोर्टल पर एक ही समय में दे दी जाएगी |

यहां पर आप भामाशाह कार्ड सेवा, ई-मित्र सेवा, Online पैसा ट्रांसफर करना, ऑनलाइन पैसा निकालना, Light Bill का भुगतान करना, टेलीफोन बिल का भुगतान करना, जुर्माना भरना, चालान भरना, शॉपिंग करना इत्यादि सभी सुविधाओं का लाभ SSO ID की मदद से उठा सकते हैं |

यह भी पढ़े- Best Hospital in Rajasthan

राजस्थान SSO ID कैसे बनाये? How to Create Rajasthan SSO ID

Rajasthan SSO ID बनाने के लिए आपको राजस्थान सरकार की सिंगल साइन ऑन – Rajasthan Single Sign On अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा | यहां पर आप अनेक प्रकार के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

सरकारी योजना योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, इसके अतिरिक्त अनेक सारी सरकारी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं | यहां पर राजस्थान एसएसओ आईडी SSO ID बनाना बहुत ही आसान है |

यह भी पढ़े- राजस्थान जन आधार कार्ड, लाभ, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

Rajasthan SSO ID Kaise Banaye? SEO ID की पुरी जानकारी
Rajasthan SSO ID Kaise Banaye? SEO ID की पुरी जानकारी

Rajasthan SSO ID के कौन-कौन से लाभ है?

Rajasthan SSO ID के जरिए आप टेलीफोन का बिल, मोबाइल का बिल, पानी का बिल, बिजली का बिल इत्यादि सभी प्रकार के बिल भर सकते हैं |

राजस्थान SSO पोर्टल के माध्यम से आप राज्य सरकार की और केंद्र सरकार की सभी राजस्थान में होने वाली योजनाएं नौकरियां और रोजगार के अवसर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करना और ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ प्राप्त करना |

राजस्थान SSO पोर्टल के माध्यम से आप राज्य सरकार के लगभग 170 प्रकार की ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं | इन सुविधाओं में आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, जन आधार कार्ड, छात्रवृत्ति. व्यापार, लाइसेंस, श्रमिक कार्ड योजना, पंजीकरण, योजनाओं का लाभ. ऑनलाइन आवेदन इत्यादि अनेक प्रकार की सुविधाओं का लाभ, वेब पोर्टल के माध्यम से उठा सकते हैं |

यह भी पढ़े- राजस्थान ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट – Rajasthan Traffic Police New Fines list in Hindi

SSO Portal Rajasthan पर आप ई-सखी, ई-मित्र, ई-मंडी इत्यादि योजनाओं के अलावा नौकरी-मेला, भर्ती पोर्टल, सरकारी शिक्षा विभाग और आने वाले समय की सभी सरकारी भर्तियों की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं |

Rajasthan SSO ID बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड या जन आधार कार्ड होना जरूरी है |

लॉग इन करने हेतु मोबाइल नंबर, Google Account या फेसबुक अकाउंट होना आवश्यक है |

मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर जिसमें Internet कनेक्टिविटी होनी चाहिए |

यह भी पढ़े- राजस्थान जाति प्रमाण-पत्र कैसें बनायें? Jati Praman Patra Form

Rajasthan SSO ID Kaise Banaye- राजस्थान SSO ID के लिए ऑनलाइन आवेदन

Step.1 – सबसे पहले Rajasthan Single Sign On अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें |

Step.2 – अब आप राजस्थान SSO ID ऑनलाइन पोर्टल के होम पेज पर आ जाएंगे |

Step.3 – SSO Portal के होम पेज पर रजिस्टर का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें |

Step.4 – यहां पर आप मोबाइल नंबर, गूगल अकाउंट, Facebook ID या जन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड की मदद से रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर सकते हैं |

Step.5 – अब आपके सामने एक Form ओपन होगा, यहां पर मांगी हुई सभी जरूरी जानकारी को Fill करके ‘अपडेट’ बटन पर क्लिक करें |

Step.6 – अब आपको अपना Rajasthan SSO ID और Password दर्ज करने के लिए कहेगा, अपनी पसंद के अनुसार आप SSO ID और Password को बनाकर लॉग इन करें |

Step.7 – आपका राजस्थान सिंगल साइन ऑन पोर्टल पर Successfull रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है और आपकी एसएसओ आईडी SSO ID बन चुकी है |

Step.8 – अपनी एसएसओ आईडी SSO ID और Password को याद रखें और इस पोर्टल पर मौजूद सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं |

Also read – मुख्यमंत्री चिरजीवी योजना क्या है? ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

अंतिम शब्द

Rajasthan Single Sign On Portal के बारे में संपूर्ण जानकारी हमने इस आलेख में बताई हैं, जैसे- एसएसओ आईडी क्या है, SSO I’d Kya hai, SSO ID कैसे बनाएं, Rajasthan Single Sign On Portal पर रजिस्टर कैसे करें, SSO I’d बनाने के लिए आवश्यक Documents.

Benefits of SSO ID, एसएसओ आईडी SSO ID के लाभ, राजस्थान एसएसओ आईडी SSO ID से कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ मिलता है, इस प्रकार की राजस्थान एसएसओ आईडी Rajasthan SSO ID से संबंधित विस्तार से जानकारी इस आलेख में हमने बताई हैं |

यह भी पढ़े- Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online Download कैसें करें?

उम्मीद करते हैं यह आलेख आपको जरूर पसंद आएगा | इस आलेख को आप शेयर जरूर करें |

Leave a Comment