Starlink क्या है? Starlink Internet कैसें Use करें?

Starlink क्या है? Starlink Internet कैसें Use करें? Starlink भारत में शुरू होने वाली एक का नई इंटरनेट सुविधा है | Starlink को भारत में जल्द शुरू करने की उम्मीद है | इस टॉपिक में हम भारत में शुरू होने वाली Starlink Internet के बारे में विस्तार से जानते हैं |

Internet व Technology हर दिन अपने पांव पसार रही है | आए दिन इंटरनेट और टेक्नोलॉजी जगत में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है | अब इंटरनेट की दुनिया में एक और नया इंटरनेट सिस्टम ( जो Satellite Based है ) ने कदम रखा है | तो आइए Starlink के बारे में विस्तार से जानते हैं |

यह भी पढ़े- महिलाएं (Housewife) घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

Internet की शुरुआत को तो काफी साल हो चुके हैं लेकिन इंटरनेट इतना महंगा होने की वजह से भारत में अपने पांव नहीं पसार सका | लेकिन जब वर्ष 2017 में मुकेश अंबानी ने अपने स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी Relince के अंतर्गत Jio SIM को लांच किया तो, इंटरनेट जगत में भारत की कायापलट हो गई |

मुकेश अंबानी ने सस्ते दाम में और 1 वर्ष तक बिल्कुल फ्री में internet Data प्रदान कर भारत को नई दिशा प्रदान की | अब आज के समय में देश के लगभग प्रत्येक व्यक्ति, महिला और बच्चे के पास स्मार्टफोन और उसमें इंटरनेट कनेक्शन मौजूद है |

Starlink Internet in India

वर्तमान समय में भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या अलग लगभग 550 Millions से भी ज्यादा है | इसी वजह से दुनियाभर की सभी टेलीकॉम कंपनियां Telecom Company भारत में व्यापार करना चाहते हैं |

भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या को देखते हुए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk ने भी अपने Starlink कंपनी लॉन्च करके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कराने का फैसला लिया है |

यह भी पढ़े- वीआईपी VIP मोबाइल नंबर कैसे लें?

जल्द ही स्टार लाइन भारत में अपनी सेवाएं बहाल करेगा | आपको बता दें कि दुनिया के सबसे रईस इंसान Elon Musk – SpaceX और Tesla के CEO हैं | यहां पर हम आपको यह भी बता दें कि SpaceX – Elon Musk की प्राइवेट सेटेलाइट कंपनी है, जो अंतरिक्ष में नेटवर्क सैटेलाइट भेजने का कार्य करते हैं |

Starlink क्या है? What is Starlink

Starlink एक Satellites Based Network Space Company है, जो अंतरिक्ष में internet provide करने के लिए नेटवर्क Satellite भेजती हैं | यहां पर हम आपको बता देंगे Starlink दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की प्राइवेट कंपनी है |

Stark link की इंटरनेट सेवा पूरी दुनिया भर में जल्द से जल्द लांच करने हेतु कंपनी ने अपने पहले ही मिशन में वर्ष 2019 में 60 सेटेलाइट को लांच किया था |

एक रिपोर्ट के मुताबिक Starlink कंपनी वर्ष 2027 तक 42000 सैटेलाइट को अंतरिक्ष में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है | इन जानकारी को देखते हुए ऐसा लगता है कि Elon Musk की कंपनी स्टर्लिंग पूरी दुनिया भर में बेहद सस्ता नेटवर्क उपलब्ध करवाएगी |

Starlink कैसे काम करता है?

पृथ्वी से जब भी कोई internet Signal भेजा जाता है तो अनेक सारी Satellite में से कोई एक सेटेलाइट उसे प्राप्त करके दूसरी अन्य सेटेलाइट के साथ उसे Communicate करते हैं |

यह भी पढ़े- जिओ का डाटा बैलेंस कैसे चेंक करें? How to Check Jio data Balance

एक बार सिग्नल कनेक्ट होने के बाद User के पास Antina होता है उससे First Internet Speed मिलती है |
आसान भाषा में बताएं तो जिस प्रकार से हमारे घरों में टीवी देखने हेतु Dish होती है, जैसे- Tata Sky, DTH कि जो छतरी लगी हुई होती हैं , ठीक उसी प्रकार एक छोटा सा एंटीना Starlink की तरफ से यूजर को मिलेगा | एंटिना के जरिए जब भी पृथ्वी से कोई सिग्नल अंतरिक्ष में Starlink के सेटेलाइट को मिलेगा तो वह उसे Comunent करके Fast InterNet Speed उपलब्ध कराएगा |

Starlink Internet की Speed कितनी हैं?

भारत में Starlink के आने से यहां पर इंटरनेट और भी अधिक सस्ता और तेज हो जाएगा, क्योंकि भारत में औसतन 10 Mbps की स्पीड से ही इंटरनेट चलता है | जबकि Starlink कंपनी का इंटरनेट स्पीड 50 Mbps से 150 Mbps तक चलता है | कंपनी ने 1 वर्ष में इस स्पीड को बढ़ाकर 300 Mbps तक करने का दावा भी किया है |

Starlink क्या है? Starlink Internet कैसें Use करें? skyrajasthan
Starlink क्या है? Starlink Internet कैसें Use करें?

Starlink का internet भारत में कब शुरू होगा?

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk अपने Telecom कंपनी स्टारलिंंक को भारत में वर्ष 2022 में लांच करने की घोषणा की है | वर्ष 2022 में भारत में टेलीकॉम सेक्टर में जबरदस्त टक्कर होने वाली है, क्योंकि वर्तमान समय में Jio भारत में नंबर वन और उसके बाद Airtel टेलीकॉम सेक्टर में राज कर रहे हैं |

यह भी पढ़े- Driving licence कैसे बनाएं? Driving Licence Online Apply कैसें करें?

StarLink Internet का इस्तेमाल कैसे करें?

भारत में स्टारलिंक internet का इस्तेमाल करने के लिए आपको Starlink कंपनी से इंटरनेट खरीदना होगा | Starlink का इंटरनेट सेटेलाइट Besed है | यानी कि सेटेलाइट के जरिए सीधा आपकी Location पर Fast Internet Speed मिलेगी | जब आप Starlink कंपनी का इंटरनेट इस्तेमाल करेंगे तो , आपको कंपनी को अपनी लोकेशन रिजर्व करनी होगी |

देश के प्रत्येक कोने में और जिन ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की सुविधा बिल्कुल भी नहीं है वहां पर भी स्टरलिंक इंटरनेट पहुंच जाएगा |

शुरुआती दौर में स्टारलिंक Telecom कंपनी भारत के कुछ बड़े मेट्रो सिटीज में शुरू होगी | जैसे- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता उसके बाद धीरे-धीरे पूरे भारत में स्टरलिंक Starlink इंटरनेट शुरू होगा |

Starlink internet की price कितनी है?

Elon Musk की Satellite Bassed Internet कंपनी Starlink के जरिए भारत में उपलब्ध कराने वाली इंटरनेट सेवा की कंपनी ने शुरुआती कीमत $99 रखी है |

Starlink कंपनी का इंटरनेट सेवा भारत में लगभग ₹7500 रुपए से मिलना शुरू होगा | Starlink internet company की pre-booking शुरू हो चुकी है |

यह भी पढें- क्रेडिट कार्ड क्या होता है? Credit Card कैसे Apply करें?

Starlink की प्री-बुकिंग कैसे करवाएं?

Telecom company स्टर्लिंक की बुकिंग सर्विस शुरू हो चुकी है | अगर आप Starlink टेलीकॉम कंपनी से इंटरनेट सेवा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप उसके लिए प्री-बुकिंग करवा सकते हैं |

प्री- बुकिंग करवाने के लिए आपको अपनी लोकेशन कंपनी के साथ रिजर्व करनी होगी | Starlink कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप अपनी लोकेशन को रिजर्व करके प्री-बुकिंग करवा सकते हैं |

अंतिम शब्द

इस आलेख में हमने आपको SpaceX के स्वामित्व वाली कंपनी Starlink के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बताई है | स्टार लिंक StarLink क्या है , What is Starlink InterNet in Hindi, स्टार लिंक Starlink कैसे काम करती हैं, Starlink का इंटरनेट सर्विस कैसे इस्तेमाल करें, Starlink इंटरनेट की price कितनी है, Starlink इंटरनेट की प्री-बुकिंग कैसे करवाएं, Starlink इंटरनेट का इस्तेमाल कैसे करें, Starlink का इंटरनेट भारत में कब शुरू होगा, Starlink की internet Speed कितनी है |

यह भी पढ़े- Cryptocurrency Price in India Today | क्रिप्टो करंसी प्राइज | Crypto in Hindi

Starlink InterNet के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हमने आपको इस आलेख में बताई है | तो उम्मीद करते हैं कि यह आलेख आपको जरूर पसंद आएगा | इस लेंख को आप अपने परिचितों और मित्रों के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर जरूर करें, ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सकें |

Leave a Comment