वीआईपी VIP मोबाइल नंबर कैसे लें?

वीआईपी VIP मोबाइल नंबर कैसे लें? इस बारे में आज हम आपको संपूर्ण जानकारी विस्तार से बताएंगे, वीआईपी VIP मोबाइल नंबर कैसे अप्लाई करें? वीआईपी VIP नंबर क्या होता है?

वर्तमान समय में लोगों के कपड़े और महंगी गाड़ियों के बाद मोबाइल और मोबाइल नंबर भी वीआईपी vip बन चुके हैं | आज के समय में सभी लोग कुछ खास प्रकार के मोबाइल नंबर अप्लाई करवाते हैं जिसे वीआईपी VIP मोबाइल नंबर कहते है |

यह भी पढ़े- Starlink क्या है? Starlink Internet कैसें Use करें?

तो आज हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार से आपको वीआईपी VIP नंबर के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
जिस प्रकार से गाड़ियों के नंबर लोग शौक से खरीदते हैं ठीक उसी प्रकार मोबाइल के नंबर भी लोग शौक से खरीदते हैं | इस प्रकार के नंबर हेतु लोग अनेको रुपए खर्च कर देते हैं | तो आज के लेख में हम आपको बताते हैं, वीआईपी VIP मोबाइल नंबर कैसे अप्लाई करें?

यह भी पढ़े- क्रेडिट कार्ड क्या होता है? Credit Card कैसे Apply करें?

वीआईपी VIP मोबाइल नंबर कैसे लें? skyrajasthan.com
वीआईपी VIP मोबाइल नंबर कैसे लें?

वीआईपी VIP मोबाइल नंबर कैसे Apply करें?

वीआईपी नंबर को फैंसी नंबर भी कहते हैं तो वीआईपी VIP नंबर को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले गूगल ऐप को ओपन करेंगे और यहां पर आपको भारतीय संचार निगम लिमिटेड BSNL का एक उदाहरण लेकर वीआईपी नंबर अप्लाई करने का तरीका बता देता हूं |

Step 1 – सबसे पहले गूगल में सर्च करेंगे बीएसएनल फैंसी नम्बर |

Step 2 – Search result के पेज पर सबसे ऊपर ही आपको एक वेबसाइट दिखेगी CYMN उस पर क्लिक करें |

Step 3 – एक नया पेज ओपन होगा, यहां पर आप अपने स्टेट को सिलेक्ट करके नेक्स्ट करें |

Step 4 – अगले पेज पर आपको कुछ फोन नंबर दिखाई देंगे जो, दो प्रकार के होंगे, एक सिंपल नंबर और दूसरा वीआईपी नंबर |

Step 5 – यहां से आपको फैंसी यानी वीआईपी वाले नंबर पर क्लिक करना है |

Step 6 – अब आपके सामने बीएसएनल के सभी वीआईपी नंबर की लिस्ट Open हो जाएगी, यहां पर आपको सभी नंबर के आगे उसकी प्राइस भी देखने को मिल जाएगी |

Step 7 – यहां पर आप अपने मनपसंद VIP डिजिटल नंबर सर्च भी कर सकते हैं |

Step 8 – आपको जो भी नंबर पसंद है, उस नंबर की प्राइस देखने के बाद आप उस पर क्लिक करें |

Step 9 – आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा, उसमें आपको अपना एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज करना है या नहीं अभी आपके पास में जो मोबाइल नंबर है वह दर्ज करना है |

Step 10 – उसके बाद आपके सामने एक पेज Open आएगा, अगले बॉक्स में टाइप करें, इस प्रोसेस को करने के बाद आपका वीआईपी नंबर रिजर्व हो जाएगा |

Step 11 – यहां पर आपको एक फील एप्लीकेशन का ऑप्शन दिखेगा यहां पर क्लिक करके मांगी हुए सभी जानकारी भर दें |

Step 12 – इसके अलावा आप अपने गांव या कस्बे में टेलीकॉम कंपनी के नजदीकी सेंटर पर जाकर फॉर्म भर के VIP प्राप्त कर सकते हैं |

या फिर आप कंपनी के ऑफिस में जाकर रिजर्व नंबर बताकर अपना मनपसंद वीआईपी नंबर प्राप्त कर सकता है |

Also read – IPL का टिकट कैसे बुक करें? IPL ka tickets kaise book karen

अंतिम शब्द

VIP वीआईपी मोबाइल नंबर कैसे अप्लाई करें, इस विषय के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी विस्तार से बता दी है | जैसे वीआईपी VIP नंबर कैसे लें, वीआईपी VIP नंबर के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, VIP वीआईपी नंबर कैसे अप्लाई करते हैं.

यह भी पढ़े- Driving licence कैसे बनाएं? Driving Licence Online Apply कैसें करें?

वीआईपी VIP नंबर अप्लाई करने का प्रोसेस, ऑनलाइन वीआईपी VIP नंबर को ऑफलाइन कैसे मंगवाते हैं, इत्यादि संपूर्ण जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में आसान भाषा में बताई है | तो उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी |

Leave a Comment