क्रेडिट कार्ड क्या होता है? Credit Card कैसे Apply करें? इसके बारे में हम विस्तार से बताएंगे और साथ ही चर्चा करेंगे, कि क्या हमें क्रेडिट कार्ड Credit Card लेना खरीदना चाहिए या नहीं | क्रेडिट कार्ड क्या है? What is Credit Card in Hindi
Credit Card – क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड को हम उधारी खाता कह सकते हैं क्योंकि हमारे अकाउंट में पैसा नहीं है फिर भी एक कार्ड के जरिए हम कुछ भी खरीद सकते हैं, शॉपिंग कर सकते हैं, किसी भी वस्तु का पेमेंट कर सकते हैं, इस कार्ड को क्रेडिट कार्ड Credit Card कहते हैं |
जिस प्रकार हम किसी से उधार पैसा लेते हैं और उसे वापस चुकाते हैं | ठीक वैसे ही हम Bank से क्रेडिट कार्ड लेते हैं और उस कार्ड से हम जितने मर्जी शॉपिंग कर सकते हैं, किसी भी वस्तु का बिल पे कर सकते हैं | फिर जितना पैसा हमने क्रेडिट कार्ड से इस्तेमाल किया है उतना पैसा वापस हमें बैंक को देना होगा हैं |
Also read – जिओ का डाटा बैलेंस कैसे चेंक करें? How to Check Jio data Balance
डेबिट कार्ड क्या होता है? What is Debit Card in Hindi
Debit card एक पतला सा प्लास्टिक का कार्ड होता है, जिसे Bank हमारे अकाउंट से Link करके हमें देता है | उस कार्ड से हम कभी भी, किसी को भी पेमेंट करते हैं, तो वह पैसा हमारे अकाउंट से कट होता है, इसे डेबिट कार्ड Debit Card कहते हैं |
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर होता है? What is the different of Credit Card or Debit Card
Credit Card और Debit Card दोनों ही दिखने में तो एक समान होते हैं, तथा Payment करने का प्रोसेस भी Same होता है | लेकिन Debit Card से पेमेंट करने पर पैसा हमारी Bank Account से करता है, जबकि क्रेडिट कार्ड से Payment करने पर पैसा Bank से कटता है | जो हमारे नाम पर Advance लिखे जाते हैं, उन्है हमें वापस Bank को चुकाने होते हैं |
Credit Card क्रेडिट कार्ड से हम कितने रुपए इस्तेमाल करते हैं, उन्हें समय पर बैंक को नहीं चुकाने पर उन पैसों पर ब्याज चुकाना पड़ता है | जबकि डेबिट कार्ड में ऐसा कुछ भी नहीं होता है, क्योंकि Debit Card से कट होने वाले पैसे हमारे अकाउंट से ही कट होते हैं |
क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं?
Credit Card क्रेडिट कार्ड से अगर आप कहीं पर भी Payment करते हैं, तो वहां पर Cloning और Hacking की कोई गुंजाइश ही नहीं होती है, इसके अलावा कभी भी पैसों की जरूरत पड़ने पर आप Credit Card से भुगतान कर सकते हैं |
क्रेडिट कार्ड से Payment करने पर आपका Credit Score बढ़ जाता है, जिससे भविष्य में अगर आपको कभी Lone लेने की जरूरत पड़े, तो आपके लोन लेने की लिमिट बढ़ जाती है |

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? types of credit card in Hindi
1. Reword Credit Card – रीवार्ड्स क्रेडिट कार्ड
2. Sopping Credit Card – शॉपिंग क्रेडिट कार्ड
3. Fual Credit Card – फ्यूल क्रेडिट कार्ड
4. Travel Credit Card – ट्रैवल क्रेडिट
5. Secured Credit Card – सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड
6. Balance Transfer Credit Card – बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड
Also read – वीआईपी VIP मोबाइल नंबर कैसे लें?
भारत में 6 प्रकार के क्रेडिट कार्ड होते हैं , तो आइए उनकी विशेषताएं जान लेते हैं |
Travel Credit Card
ट्रैवल क्रेडिट कार्ड – के जरिए किसी भी बस रेल फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं, Travel Credit Card से travel के लिए कोई भी टिकट बुक करते हैं, तो आपको भारी डिस्काउंट और अनेक सारे ऑफिस भी मिलते हैं |
Fual Credit Card
फ्यूल क्रेडिट कार्ड – के जरिए आप किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल और किसी भी CNG स्टेशन पर CNG Gas भरने के साथ-साथ Reword Point भी अर्जित कर सकते हैं, जिसे आप बाद में redeem करके पैसा बना सकते हैं |
Reword Credit Card
रीवार्ड् क्रेडिट कार्ड के जरिए आप हर ट्रांजैक्शन पर Reword प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा आपको कहीं-कहीं payment पर भारी Discount भी मिलता है |
Shopping Credit Card
शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से आप मार्केट में कहीं पर भी और किसी भी प्रकार की Sopping कर सकते हैं, शॉपिंग करने पर Discount भी मिलता है | सबसे ज्यादा “शॉपिंग क्रेडिट कार्ड” लोग इस्तेमाल करते हैं |
Secured Credit Card
सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड से सिविल स्कोर को बढ़ाया जा सकता है | खराब सिबिल स्कोर वालों को Secured Credit Card जरूर अप्लाई करना चाहिए |
Balance Transfer Credit Card
बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड- बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड से ज्यादा मात्रा में बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं | इस कार्ड से होने वाले बैलेंस ट्रांसफर पर 5% चार्ज देना होता है |
Also read – Facebook group में Mamber कैसें बढायें?
अंतिम शब्द
इस आर्टिकल में हमने आपको क्रेडिट कार्ड Credit Card के बारे में संपूर्ण जानकारी बताई है | जैसे- क्रेडिट कार्ड क्या है, Credit Card kya hai, क्रेडिट कार्ड क्या होता है, क्रेडिट कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं, what are the benefits of credit card, क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं.
बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड क्या है, बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड के बारे में, शॉपिंग क्रेडिट कार्ड क्या है, Sopping Credit card kya hai, रीवार्ड्स क्रेडिट कार्ड क्या है, फ्यूल क्रेडिट कार्ड क्या है, ट्रैवल क्रेडिट कार्ड क्या है, तो हम उम्मीद करते हैं कि आपको यहां आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा |