राजस्थान वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? Rajasthan Voter List Check- राजस्थान के नागरिक चुनावों के समय या कभी भी राजस्थान वोटर लिस्ट यानी मतदाता सूची राजस्थान के लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं | अगर आपका वोटर आईडी कार्ड बना हुआ है या फिर आपने वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई किया है | तो आप ऑनलाइन अपना वोटर आईडी कार्ड स्टेटस देख सकते हैं |
इस आलेख में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि- कैसे आप ऑनलाइन वेबसाइट पर अपना वोटर स्टेटस देख पाएंगे, आप मतदाता सूची में अपने वोटर स्टेटस का पूरा डाटा चेक कर सकते हैं | जैसे- आपने वोटर आईडी कार्ड आवेदन करते समय जो जानकारी दी थी, वह सभी जानकारी सही है या नहीं|
Also read – Rajasthan Board Duplicate Marksheet Online Download कैसें करें?
अक्सर यह देखने को मिलता है कि वोटर आईडी कार्ड में लोगों के नाम, लिंग, पता इत्यादि गलत अंकित हो जाते हैं | ऐसे में अगर आप समय रहते सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना वोटर आईडी कार्ड स्टेटस चेक कर लेते हैं, तो किसी भी गलती को समय रहते सुधर सकते हैं |
Rajasthan New Voter List (राजस्थान वोटर लिस्ट) –
तो आइए हम आपको “मतदाता सूची राजस्थान” की ऑफिशियल वेबसाइट पर वोटर आईडी कार्ड लिस्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं |
मतदाता सूची राजस्थान, CEO राजस्थान की वोटर लिस्ट, Rajasthan Voter ID Card , राजस्थान वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, पूरे गांव की वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें, How to Download Voter ID Card Rajasthan in Hindi, अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें, राजस्थान मतदाता सूची में अपना नाम कैसे खोजें, voter list rajasthan , डाउनलोड वोटर लिस्ट राजस्थान.
मतदाता सूची राजस्थान Rajasthan Voter List-
राजस्थान में चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने वाले प्रत्येक चुनाव से पहले राजस्थान के मतदाताओं की सूची अपलोड कर दी जाती है, जिसे राजस्थान के सभी मतदाता Online अपने मोबाइल फोन से Internet के माध्यम से देख सकते हैं |
आमतौर पर ‘चुनाव आयोग’ राजस्थान में होने वाले चुनाव से काफी समय पहले ही इस सूची को अपलोड कर देता है, जिससे अगर किसी के Voter ID Card में कोई गलती है, तो उसे समय रहते सुधार सकें और यदि किसी का नाम इस लिस्ट में नहीं आता है, तो भी वह राजस्थान मतदाता सूची में अपना नाम ऐड करवा सकता है |
हम आपको राजस्थान चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर मतदाता सूची- वोटर आईडी कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखना और उसे PDF File में डाउनलोड करना बताने वाले हैं तो आइए जान लेते हैं |
Rajasthan Voter ID Card List –
चुनाव आयोग राजस्थान की अधिकारिक Website पर राजस्थान के मतदाता सूची में जिन लोगों का नाम आएगा वह सभी मतदाता राजस्थान के आगामी चुनाव में अपना मतदान कर सकेंगे |
अगर आपने अभी तक अपना वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाया है, तो 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोग वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
Voter ID Card के लिए आप Online Apply कर सकते हैं और आप यदि चाहे तो ऑफलाइन भी मतदाता पहचान कार्ड बनवा सकते हैं | वर्तमान समय में ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध है |
राजस्थान वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
Rajasthan के इच्छुक मतदाता नीचे दिए हुए तरीकों को अपनाकर Online अपने मोबाइल फोन से चुनाव आयोग राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट से “राजस्थान वोटर लिस्ट ” में अपना नाम देख सकते हैं |
- सबसे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की आधिकारिक Website पर जाएं |
- अब होम पेज पर citizen centre के जरिए प्रारूप मतदाता सूची के विकल्प को चुनें |
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा |
- यहा आपको एक फॉर्म दिखाई देगा, उस फार्म में आपको अपने जिले का नाम और विधानसभा क्षेत्र का चयन करना होगा |
- अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा, जिसमें मतदाता केंद्र की सूची आएगी |
- इस सूची में से आप अपने मतदाता केंद्र पर क्लिक करें |
- अब आपको कैप्चा वेरिफिकेशन Captcha Verified के लिए कहेगा, कैप्चा फील करके अगला विकल्प चयन करें |
- अब अपने मतदाता केंद्र के सामने वाली Print के विकल्प पर क्लिक करके, अपने मतदाता केंद्र की पूरी लिस्ट को डाउनलोड करें |
- आपके मतदाता केंद्र, गांव के सभी मतदाताओं की पूरी लिस्ट PDF File में डाउनलोड हो जाएगी |
राजस्थान मतदात सूची में अपना नाम कैसे खोजे?
- मुख्य निर्वाचन चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना नाम Search करके, मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करें |
- Home page पर Citizen सेंटर के जरिए, मतदाता सूची में अपना नाम सर्च करने के विकल्प पर क्लिक करें |
- अब आपके सामने एक फार्म ओपन होगा, इस फार्म में पूछी हुई सभी जानकारी, जैसे- नाम, पिता का नाम, ग्राम, विधानसभा क्षेत्र, जिला इत्यादि | जानकारी को भरकर “सबमिट” के ऑप्शन पर क्लिक कर दें |
- अब आपके सामने एक नया पर ओपन होगा, यहां पर आपको सभी जानकारी बता दी जाएगी |
Also read – Rajasthan SSO ID Kaise Banaye?
अंतिम शब्द
इस लेख में आपने जाना – “राजस्थान मतदाता सूची लिस्ट ” में अपना नाम कैसे चेक करें, के बारे में विस्तार से जैसे- राजस्थान वोटर लिस्ट , वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें, how to check your name in Rajasthan voter list, मतदाता सूची राजस्थान लिस्ट.
राजस्थान वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें, Voter ID Card List, अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें, मतदाता केंद्र की वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें, आदि जानकारी हमने इस लेख के जरिए आपको बताई है | उम्मीद करते हैं कि यह आलेख आपको जरूर पसंद आया होगा | आप इस आर्टिकल को अपने सभी मित्रों के साथ शेयर जरूर करें |